क्राइम

अज्ञात कारणों के चलते युवक ने तेल डालकर स्वयं को आग लगाई गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय रेफर

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । नगर के बकरी बाजार निवासी एक 32 वर्षीय युवक ने अपने ही घर के अंदर कमरे में बंद होकर केरोसिन डालकर स्वयं को आग लगा ली। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया, उसे गंभीर अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया । जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है ।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बकरी बाजार निवासी राहुल सेन पिता नर्मदाप्रसाद सेन 32 वर्ष जोकि अविवाहित होकर हेयर कटिंग सैलून खोले हुए हैं आज शाम करीब 5:30 बजे अज्ञात कारणों के चलते स्वयं के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा ली है ।जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। चीख-पुकार सुनकर परिजनों एवं पड़ोसियों ने बमुश्किल दरवाजा तोड़कर उसको निकाला और सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसकी स्थिति चिंताजनक होने के कारण जिला चिकित्सालय रायसेन रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है ।

Related Articles

Back to top button