खेल

कटनी को हराकर नागौद इलेवन ने संतोष ट्रॉफी में किया कब्जा

विधायक विजय राघवेंद्र सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी एवं जनप्रतिनिधियों ने विजेता उपविजेता टीम को किया पुरस्कृत
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया

उमरियापान । खेल विकास समिति के तत्वाधान में उमरियापान के अंधेरी बाग स्टेडियम में स्वर्गीय मुरारीलाल चौरसिया (कल्लू भैया) की स्मृति में खेली गई 27 वीं संतोष ट्रॉफी का मंगलवार को फाइनल मुकाबला डीसीए कटनी और नागौद इलेवन के बीच खेला गया । फाइनल मुकाबले में प्रदर्शन करते हुए नागौद इलेवन टीम ने 8 विकेट से मैच पर कब्जा कर संतोष ट्रॉफी अपने नाम कर लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कटनी डीसीए टीम के सभी खिलाड़ी 19 वें ओवर में साउट होकर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया । लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागौद इलेवन टीम ने 8 विकेट से मैच जीत कर संतोष ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया । नागौद इलेवन टीम ने 17 वें ओवर में ही 141 रानू के लक्ष्य को पार कर लिया । नागौद इलेवन के बल्लेबाज आकर्ष ने 37 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके व 1 छक्के की मदद से सर्वाधिक 52 रन बनाए। वही बल्लेबाज लकी ने 31 रन, मोहित ने 27 रन बटोरे।
इस दौरान फाइनल मुकाबला देखने बड़ी संख्या में उमरिया पान सहित आसपास क्षेत्रों से खेल प्रेमी पहुंचे। इस दौरान खेल प्रेमी स्टेडियम के चारों ओर बाउंड्री वाल, अस्पताल व आसपास घरों के छतों और पेड़ों की टहनियों पर बैठकर मैच का लुफ्त उठाया। विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक मोती कश्यप, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, सरपंच अटल ब्यौहार, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, मास्टर शिव कुमार चौरसिया ने विजेता टीम को ₹51000 व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को ₹21000 व शील्ड देकर पुरस्कृत किया । मैन ऑफ द सीरीज और मैन आफ द मैच रहे नागौद इलेवन के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया । परसेल निवासी रामबरन राय को बेस्ट दर्शक का इनाम दिया गया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विजय राघवेंद्र सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष दीपक सोनी, पूर्व विधायक मोती कश्यप, जनजातीय आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र मरावी, सरपंच अटल ब्यौहार, जिला पंचायत सदस्य प्रिया सिंह, मास्टर शिव कुमार चौरसिया, मंडल अध्यक्ष गोविंद प्रताप सिंह, पद्मेश गौतम, बसंत चौरसिया, विजय दुबे, जयप्रकाश चौरसिया, राजेश चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, पारस पटेल, संतोष दुबे, मोहनलाल चौरसिया, शैलेंद्र पौराणिक, सिद्धार्थ दीक्षित, विराट पांडे, ललित जयसवाल, जागेश्वर सोनी, तपन भारती, जयपाल सिंह, मंडल महामंत्री आशीष चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, अश्विनी शुक्ला, कमलेश चौरसिया, अध्यक्ष आशीष चौरसिया, ओम प्रकाश पटेल, हेमंत सामल, संदीप सोनी, प्रमोद असाटी, प्रशांत चौरसिया, गोल्डी चौरसिया, हिमांशु चौरसिया, प्रिंस अरोरा, साहिबान अरोरा, चंद्रेश चौरसिया, पत्रकार सतीश चौरसिया, रजनीकांत झारिया, केके चौरसिया, राहुल पांडे, अंकित झारिया, राजेंद्र चौरसिया सहित बड़ी संख्या में लोगों की मौजूदगी रही। संचालन ओम प्रकाश पटेल व श्रेयांश चौरसिया ने किया। अतिथियों का आभार व्यक्त खेल विकास समिति के अध्यक्ष आशीष चौरसिया ने किया ।

Related Articles

Back to top button