क्राइम
कार ने अज्ञात व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर बाइक को कुचला और पलट गई, एक की मौत
अज्ञात मृतक की पहचान के पुलिस कर रही प्रयास
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । सागर भोपाल मार्ग पर नगर के बुधवार की रात्रि में भोपाल की ओर से आ रही कार ने पैदल से जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारी, फिर हड़बड़ाहट में भागा तो एक बाइक से टकरा कर कार सड़क किनारे पलट गई। घटना में अज्ञात व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर भोपाल मार्ग पर गोकुलधाम कॉलोनी के पहले गेट के बुधवार 11 जनवरी की रात्रि करीबन 9:30 भोपाल की ओर से आ रही अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीएच 0580 ने अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 30 से 35 साल जो कि पैदल बुढागंज की ओर जा रहा था पीछे से टक्कर मार दी। जो टक्कर लगने से सड़क किनारे पत्थर से सिर में चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। व्यक्ति को कार ने टक्कर मारने के बाद हड़बड़ाहट में भागा तो एक बाइक से टकरा गया और फिर कार भी सड़क किनारे पलट गई।
सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है । अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिये थाना गैरतगंज के मोबाइल नंबर 7049139450, 6264169332 पर सूचना दे सकते है।
सहायक निरीक्षक सीएम मर्सकोले ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सागर भोपाल मार्ग पर गोकुलधाम कॉलोनी के पहले गेट के बुधवार 11 जनवरी की रात्रि करीबन 9:30 भोपाल की ओर से आ रही अल्टो कार क्रमांक एमपी 04 सीएच 0580 ने अज्ञात व्यक्ति उम्र करीबन 30 से 35 साल जो कि पैदल बुढागंज की ओर जा रहा था पीछे से टक्कर मार दी। जो टक्कर लगने से सड़क किनारे पत्थर से सिर में चोट लगने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। व्यक्ति को कार ने टक्कर मारने के बाद हड़बड़ाहट में भागा तो एक बाइक से टकरा गया और फिर कार भी सड़क किनारे पलट गई।
सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है । अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिये थाना गैरतगंज के मोबाइल नंबर 7049139450, 6264169332 पर सूचना दे सकते है।
सहायक निरीक्षक सीएम मर्सकोले ने बताया कि पुलिस ने वाहन चालक के विरुद्ध प्रकरण कायम कर अज्ञात मृतक व्यक्ति की पहचान की जा रही है।
