क्राइम

किराना सामान लेने गई नाबालिग लड़की से दुश्कर्म, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्टर : विनोद साहू
बाड़ी । बैतूल व छिंदवाड़ा क्षेत्र से गरीब वर्ग के मजदूर क्षेत्र में बहुतायत में आते हैं, अति गरीबी के चलते मजदूर अपने परिवार सहित आ जाते और मजदूरी में कटाई निंदाई व हरवाई के काम में लग जाते हैं।
बेतूल जिले की शाहपुरा तहसील से भारकच्छ थाने के गाँव में अपने परिवार के साथ आई 15 वर्षीय नाबालिग किराना दुकान सामान लेने गई थी जहाँ दुकानदार 28 वर्षीय राघव पुरविया ने दुकान के भीतर खींचकर उसके साथ बलात्कार किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी जिससे नाबालिग लड़की डर गई और किसी को कुछ नहीं बताया ।
गर्भवती होने पर हुआँ खुलासा।
नाबालिक पीडिता ने थाना गंज जिला बैतुल में रिपोर्ट कर बताया कि वह अपने माता पिता के साथ मजदूरी करने भारकच्छ आई थी उस दौरान ग्राम नागपूर के किराना दुकान संचालक राकेश पूर्विया ने दिनाक 20 जून 2023 को दुकान पर सामान लेने गयी, उस दौरान सामान देने के बहाने दुकान के अंदर बुलाया और जबरदस्ती गलत काम (बलात्कार) किया तथा जान से मारने की धमकी दी। जिससे पीडिता लगभग 8 माह की गर्भवती हैं। डर के कारण किसी को भी कुछ नहीं बताया था। बडी बहन और प्रदीपन संस्था की मेडम के बार बार पूछने पर सारी घटना उनको बतायी और दिनांक 14 मार्च 24 अपनी बडी बहन के साथ थाना गंज जिला बैतूल में रिपोर्ट की। फरियादिया की रिपोर्ट पर धारा 376 भारतीय दण्ड विधान व पाक्सो एक्ट व एससीएसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
केस डायरी थाना भारकच्छ को प्राप्त होने पर घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल के कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे व एसडीओपी बाड़ी अदिती बी सक्सेना के कुशल मार्गदर्शन में आरोपी राकेश पिता राघव पूर्विया उम्र 28 साल निवासी ग्राम नागपूर थाना भारकच्छ की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी उपनिरीक्षक विनोद परमार के द्वारा टीम गठित की गयी। टीम द्वारा आरोपी राकेश पूर्विया दिनांक 19 मार्च 24 को गिरफ्तार किया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।

Related Articles

Back to top button