कृषिराजनीति

किसान व आमजन की समस्याओं को लेकर ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा ज्ञापन

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । ब्लॉक किसान कांग्रेस अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी के नेतृत्व में आमजन व किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जबेरा नायब तहसीलदार नीलू बागरी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें असमय ओलावृष्टि से फसल क्षतिपूर्ति मुआवजा सर्वे एंव कोरोना महामारी के कारण किसान तथा आमजन की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है जिस को दृष्टिगत रखते हुए बिजली कंपनी द्वारा बिल वसूली के नाम पर लोगों के घरों के सामान की जबरन कुर्की कार्रवाई एवं मनमाने बिलों बसूली पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के अलावा किसानों की प्रमुख समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करवाते हुए बताया की अप्रैल माह से समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी कार्य शुरू होना है और 28 मार्च केसीसी ऋण वापसी की अंतिम तारीख है ऐसी परिस्थिति में किसान की उपज की खरीदी नहीं होगी किसानों के पास रुपया कहाँ से आएगा क्योंकि किसानों की उपज ही आय का प्रमुख जरिया है फिर किसान केसीसी ऋण कैसे भरेगा और किसान डिफाल्टर हो जाएगा अतः केसीसी ऋण जमा करने के अंतिम तारीख बढ़ाकर 30 अप्रैल की जाए किसानों का गेहूं समर्थन मूल्य 3000₹ प्रति क्विंटल किया जाए ग्रामीण क्षेत्रों में लंबे समय से खराब पड़े ट्रांसफार्मरों को तत्काल बदलवाने सहित सभी मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की मांग गई है।
इस अवसर पर किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीकांत तिवारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष नीरज जयसवाल, जिला पंचायत सदस्य रजनी ठाकुर, पंडित गोविंद तिवारी, संतोष तिवारी, अजय तिवारी, ओपी शर्मा, भगवत धनगर, प्रवीण राय, दिनेश ठाकुर, दिनेश झारिया, आदर्श मिश्रा, ओम तिवारी, दीपक लोधी, समरदीप कमला सहित ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button