जुआफड़ पर छापे मामले में दो आरक्षक निलंबित

सागर । जिले के बंडा थाना क्षेत्र में पुलिस आरक्षकों के किराए के मकान में जुआ पहू पकड़ाए जाने के मामले में एसपी ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल प्रभाव निलंबित कर दिया है।
साथ ही आरक्षकों पर विभागीय जांच बैठाई गई है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि जिस मकान में जुआफड़ पकड़ा गया था, उसमें ही आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह किराए से रहते थे. मामले में उनकी संलिप्तता के संदेह में दोनों आरक्षकों को निलंबित किया गया है। दोनों आरक्षकों के खिलाफ विभागीय जांच की जा रही है, जांच बंडा एसडीओपी शिखा सोनी को सौंपी गई। बंडा थाना प्रभारी नवल आर्य ने बंडा की संजय कॉलोनी में अनिल राय के मकान में जुआफड़ संचालित होने की मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मकान पर दबिश दी थी.। कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके से 10 जुआरियों को ताश पत्तों पर हार, जीत का दाव लगाते हुए रंगेहाथ पकड़ा था। मामले की जांच के दौरान सामने आया कि उक्त मकान में किराए से बंडा थाने में पदस्थ आरक्षक प्रवीण जाट और देवेंद्र सिंह रहते हैं लेकिन दोनों आरक्षकों ने कभी भी ‘जुआफड़ के संबंध में सूचना नहीं दी और न ही कार्रवाई की. आरक्षकों की मिलीभगत से जुआफड़ संचालित होने के संदेह पर थाना प्रभारी नवल आर्य ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी, जिस पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरक्षकों को तत्काल लाइन अटैच किया गया था। मामले में अब जांच प्रतिवेदन के आधार पर एसपी तरुण नायक ने आरक्षकों को निलंबित कर दिया है।