धोखाधड़ी के प्रकरण में 8 साल से 3000 रुपए का फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

ब्यूरो चीफ: भगवत सिंह लोधी
दमोह। पुलिस अधीक्षक के द्वारा इनामी अपराधियो की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाने के लिए आदेशित किया गया था जिसके पालन में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दमोह के निर्देशन एसडीओपी हटा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रजपुरा नेतृत्व में पुलिस गठित की गई. थाना रजपुरा के अपराध क्रमांक 37/15 धारा 420, 409,120 बी ताहि में पिछले 8 साल से फरार आरोपी संदीप पिता कमल किशोर पाटीदार निवासी ग्राम पनवाड़ी थाना सुनेरा जिला शाजापुर जिस पर द्वारा पूर्व में 3000 रुपए का इनाम भी घोषित किया गया था, को उसके घर ग्राम पनवाड़ी जिला शाजापुर पर दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. जिसे 28 मार्च 2023 मंगलवार को हटा कोर्ट में पेश किया गया। इनामी बदमाश की गिरफ्तारी उपनिरी. राजीव पुरोहित, सउनि क्लेमेंट जॉन, एचसी उमाशंकर, एचसी समन सिंह, आर. निशांत पटेरिया ने सराहनीय भूमिका निभाई।