ननद ने भाभी से की मारपीट, कनपटी पर हंसिया से वार कर किया घायल मामला कोतवाली पुलिस पहुंचा

6 माह बाद माता-पिता की समझाइश पर ससुराल पहुंची थी बेटी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन । थाना कोतवाली रायसेन की शहर मंगलवार को दोपहर एक ननद द्वारा अपनी सगी भाभी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है लगभग 6 महीने मायके में रहने के बाद माता पिता ने अपनी बेटी को समझाईश देने के बाद दोबारा ससुराल भेजा था दोपहर के समय उसकी ननद ने गाली गलौज करते हुए भाभी लक्ष्मी बैरागी उम्र 23 वर्ष के साथ मारपीट कर कनपटी पर हंसिया मार कर घायल कर दिया है । खून से लथपथ लक्ष्मी के साथ मारपीट के इस मामले की जानकारी मायके पक्ष के लोगों को पता चली तो उसे इलाज के लिए कोतवाली पुलिस कर्मियों के साथ जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।जहां स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा कनपटी पर 5 टांके डालकर मरहम पट्टी की।
कोतवाली थाना टीआई मनोज सिंह ने बताया कि मंगलवार को शोभा राहुल नगर निवासी माता-पिता मैं अपनी बेटी लक्ष्मी बैरागी को समझा बुझा कर मायके भेजा इसके पूर्व लगभग 6 महीने से वह मायके में रह रही रह रही थी उसके साथ पहले उसके पति गुरु बैरागी और ननद ने धारदार हथियारों से हमला करके घायल कर दिया था तभी से अनबन चल रही थी और मैं अपने माता-पिता के साथ मायके में रह रही थी मंगलवार को लगभग 6 महीने बाद और सिम बोर्ड कॉलोनी वार्ड 17 रायसेन अपनी ससुराल पहुंची बहू लक्ष्मी बैरागी मंगलवार को दोपहर उसकी ननद ने एक बार फिर से उसे भाभी लक्ष्मी बैरागी के साथ गाली गलौज करते हुए लात घुसा से मारपीट की इसके बाद कनपटी पर वार कर उसे लहूलुहान कर दिया । मनोज सिंह ने बताया कि उसके माता-पिता गरीब हैं और अपनी बेटी को तब जाकर बमुश्किल ससुराल भेजा था लेकिन उसके पति गोलू बैरागी की साइट से मारपीट की है बताया जाता है कि लक्ष्मी की ससुराल में रहती है जबकि उसकी शादी हो चुकी है वह ससुराल नहीं जाती मारकर रुतबा कायम करके रहती है और भाभी लक्ष्मी को प्रताड़ित कर उसे यहां रहना नहीं देना चाहती। जिससे अक्सर इसी झगड़ालू प्रवत्ति की ननद के कारण घर में भाभी लक्ष्मी के साथ वह विवाद खड़ा करती रहती है ।
पुलिस ने फरियादी लक्ष्मी बैरागी की रिपोर्ट पर केस रजिस्टर्ड कर दिया है। कोतवाली पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।