क्राइम

नल में करंट से युवक की मौत, ठेकेदार और पंचायत सचिव पर FIR दर्ज

रिपोर्टर : तारकेश्वर शर्मा

अंबिकापुर । करीब सवा दो महीने पहले शहर से लगे ग्राम बकरिमा के बटुआडांड़ में पंचायत द्वारा बनाए गए नल में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत के मामले में पुलिस ने ठेकेदार और पंचायत सचिव के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि मामले में पंचायत सचिव नइमुद्दीन खान और ठेकेदार कमल राय के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। इनके द्वारा गांव में सरकारी योजना के तहत बोरिंग कर पंप लगाया था। पंप चलाने पास के पोल से अवैध बिजली का कनेक्शन लिया था।
पंप हाउस में सुरक्षा के इंतजाम नहीं थे। इसी दौरान पंप में लिए गए कनेक्शन के तार की चपेट में आने से करीब सवा दो माह पहले बकरिमा के बुटआडांड़ निवासी अनुज तिर्की की करंट लगने से मौत हो गई थी।

Related Articles

Back to top button