क्राइम

पुलिस के लिए सर दर्द बना शातिर लड़ई तीन थानों की पुलिस टीम के हत्थे चढ़ा

कट्टे-चाकू की नोक पर लूट की घटना को अंजाम देकर फरार था लड़ई, निकाला कट्टा और पुलिस टीम पर किया जानलेवा हमले का प्रयास, 10 हजार के इनाम से सम्मानित होगी पुलिस टीम
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । हटा एवं अन्य क्षेत्रो में लूट, डकैती, चोरी सहित कई तरह की घटनाओं का आरोपी एवं हाल ही में लूट की घटना को अंजाम देकर पुलिस के लिए सर दर्द बना शातिर लड़ई आखिरकार तीन थानों की पुलिस टीम के हत्थे चढ़ ही गया। जिला पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार सिंह के निर्देशन में तथा हटा एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने सफल कार्यवाही को अंजाम दिया है। हटा पुलिस थाना परिसर में एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा करते हुए बताया कि 24 फरवरी को मगरोंन थाना में पीड़ता मनु तंतुवाय ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अपने भाई बहिनों के साथ खडेरा माता झारखंडी आई थी। मेरी चार बहिनें जैसे ही सीढ़ियों के तरफ आये तो दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा कट्टा और चाकू दिखाकर मुझसे ओर बहिनों से तीन मोबाइल व चांदी की चेन कीमत करीब 29 हजार छीन लिए। पीड़िता की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 31/23 धारा 392 भादवि का मामला पंजीबद्ध किया गया। विवेचना में घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों के रूप में हटा थाना क्षेत्र का आदतन अपराधी शातिर बदमाश बंसत उर्फ लड़ई काछी निवासी ग्राम बोरी खुर्द के द्वारा अपने साथियों के साथ घटना कारित करना प्रथम दृष्टया पाया गया। जिसके विरुद्ध हटा में चोरी आदि के 08 आपराधिक प्रकरण दर्ज पाए गए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा हटा एसडीओपी के मार्गदर्शन में हटा टीआई मनीष मिश्रा के नेतृत्व में मगरोन थाना प्रभारी एसएन यादव, राजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, फतेहपुर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह सहित अन्य कर्मियों की टीम आरोपियों को पकड़ने गठित की गई।
शातिर ने पुलिस टीम की जान हलक में अटकाई लेकिन पकड़ा गया
शातिर बदमाश लड़ई उर्फ बसंत काछी को पकड़ने लगातार मुखबिरों की सूचना पर कई ठिकानों पर छापामार कार्यवाही में जुटी पुलिस टीम को आखिर कार बदमाश लड़ई को पकड़ने में सफलता मिल गई। पुलिस टीम की जान उस वक्त अटक गई, जब आरोपी बंसत उर्फ लड़ई को पकड़ने गई पुलिस टीम के ऊपर आरोपी ने देशी कारतूस से लोड देशी कट्टा पुलिस टीम पर तान कर जानलेवा हमला करने के प्रयास किया और भागने लगा लेकिन पुलिस टीम ने उसे छकाते हुए पकड़ ही लिया। जिसमे आरोपी लड़ई ने उक्त लूट की घटना को अपने साथी पम्मू आदिवासी निवासी ग्राम दहा थाना रजपुरा के साथ कारित करना स्वीकार किया गया। पुलिस ने आरोपी से घटना में लूटे गये मोबाइल को बेचकर प्राप्त राशि व घटना कारित करने के लिए प्रयुक्त किये गए बारह बोर का देशी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस भी जप्त किये है। गिरफ्तार कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा हेतु न्यायालय में पेश गया है एवं आरोपी पम्मू आदिवासी निवासी दहा की तलाश सक्रियता से की जा रही है।
10 हजार की राशि से पुरुस्कृत होगी टीम
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन एवं एसडीओपी वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में हटा टीआई मनीष मिश्रा, मगरोंन थाना प्रभारी एसएन यादव, रजपुरा थाना प्रभारी राजीव पुरोहित, फतेहपुर चौकी प्रभारी नागेंद्र सिंह, एएसआई सुंदर लाल सुमन, प्रधान आरक्षक महेंद्र बाबू रैकवार, सौरभ टंडन, राकेश अठया, केवल नारायण मिश्रा, भगवत राज, आरक्षक शशांक, मनीष पटेल, पवन पटेल, नीरज नामदेव, सतेंद्र आदि की भूमिका उल्लेखनीय रही। बताया जा रहा है कि आरोपी से पुलिस की पूछताछ लगातार जारी है, जिसमे शातिर बदमाश से पूछताछ के दौरान अन्य घटनाओं से पर्दा भी उठ सकता है।

Related Articles

Back to top button