धार्मिक

बीजाडोरी गंगाझिरिया धाम में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ में उमड़ा जन सैलाव

रिपोर्टर : भगवत सिंह लोधी
जबेरा । बीजाडोगरी तपोभूमि गंगा झिरिया धाम में चल रही श्रीरामचरितमानस महायज्ञ विराट आयोजन 25 दिवसीय महायज्ञ के दौरान ग्यारवें दिवस कथावाचक बुंदेली रत्न उजयार सिंह जी ने गिद्धराज जटायु की कथा सुनाई। महिला सम्मान की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले पक्षीराज जटायु पिता तुल्य स्थान देते हुए प्रभु श्रीराम अपने हाथों से उसका अग्नि संस्कार किया था। इसके पश्चात् राम लक्षमण गोदावरी के तट जाकर दिवंगत जटायु को जलांजलि दी थी। उन्होंने कहा हर जीव के साथ प्रेम और उसका यथोचित सम्मान की पंरपरा भगवान राम ने स्थापित की थी। उसे याद रखने की आवश्यकता आज हम सबको है। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित हो रहें।

Related Articles

Back to top button