क्राइम
रहवासी इलाके में तेज रफ़्तार से चल रहे गिट्टी के भरे डंपर को किया जब्त

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । तारादेही थाना प्रभारी श्याम बेन व स्टाफ की कार्यवाही। रहवासी इलाके में तेज रफ़्तार से चल रहे गिट्टी के भरे डंपर को किया जब्त। भीड़भाड़ वाले इलाकों में तेज गति से वाहन दौड़ने की पुलिस को मिली थी सूचना।
थाना पुलिस द्वारा धारा 279 IPC, 184, 130/ 177 (3), 39/177,mv act के तहत कार्यवाही । पुलिस द्वारा डम्पर में लोड गिट्टी का वजन कार्यवाही भी जारी है।