क्राइम
साले ने जीजा पर किया प्राणघातक हमला जीजा की मौत

शराब पीने में विवाद, आरोपी गिरफ्तार
सिलवानी । सिलवानी थाने के ग्राम चौका में मृतक लखन पिता विश्वनाथ आदिवासी उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम चौका को उसके साले राजू पिता श्री राम आदिवासी उम्र 25 वर्ष निवासी सिलवानी के द्वारा रात्रि में करीब 12 शराब पीने में विवाद होने पर डंडे से मृतक के सिर पर चोट पहुंचा कर हत्या कर दी है ।
सुबह सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है आरोपी राजू को हिरासत में लिया गया है।
मौके पर एसडीओपी राजेश तिवारी, थाना प्रभारी भारत सिंह उपनिरीक्षक आरती धुर्वे, प्रधान आरक्षक नरेंद्र एवं पुलिस बल उपस्थित, पुलिस ने भादवि की धारा 302 का प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।