मध्य प्रदेश
मोटरसाइकिल फिसलने से 1 की मौत 1 घायल
मोबाइल ठीक कराकर अपने घर लौट रहे थे, बाइक से सड़क पर गिरने से सिर में लगा पत्थर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना सिलवानी में मोबाइल शॉप से मोबाइल सुधरवा कर अपने घर चौका गांव लौट रहे युवकों की बाइक फिसलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया है।
सिलवानी पुलिस के अनुसार रायसेन जिले के सिलवानी के चौका गांव का रहने वाला 30 वर्षीय राकेश आदिवासी अपने साथी महेंद्र धुर्वे के साथ मोबाइल सुधरवाने जमुनिया गांव गया था। लौटते समय राजमार्ग 44 की जमुनिया घाटी पर उनकी बाइक स्लिप होने से वे पत्थर पर जा गिरे। सड़क हादसे में राकेश आदिवासी के मुंह और सिर में चोट आई । उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया।