क्राइम

13 वर्षीय बालिका से दरिंदगी, दुष्कर्म कर जान से मारने की धमकी, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

रिपोर्टर : हरिकान्त विश्वकर्मा सुल्तानगंज।
सुल्तानगंज। सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक 13 वर्षीय नाबालिग बालिका के साथ डरा-धमकाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आते ही पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्जकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
पीड़िता के बताए अनुसार मामला 21 जून दोपहर 1 बजे का है । घटना का पता चलने पर परिजनों ने शुक्रवार 9 जुलाई को पुलिस थाना में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल कराकर आगे की जांच जारी है।
थाना प्रभारी बी.बी. तिवारी द्वारा बताया गया कि आरोपी नरेंद्र आदिवासी ने 21 जून को अपने पड़ोस में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग को अपने घर बहाने से बुलाया और डरा धमकाकर उसके दुष्कर्म किया । आरोपी ने किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। डर के मारे पीड़िता कई दिनों तक चुप रही। उसने अपने साथ हुई घटना के संबंध में किसी को नहीं बताया था।
8 जुलाई गुरुवार के दिन पीड़िता के साथ उसकी मां के सामने आरोपित द्वारा फिर से छेड़छाड़ की गई। तब पीड़िता की मां ने पीड़िता से पूछताछ की तो तब किसी तरह हिम्मत करके उसने सारी बात अपनी मां को बताई। परिजनों ने शुक्रवार को थाने पहुंच शिकायत दर्ज कराई।
बताया गया है कि पीड़िता के पिता की कुछ दिन पूर्व मृत्यु हो गई है । तब से पीड़िता अपने मां के साथ नन्हाल में अपने नाना – नानी के पास रहती है।
थानाप्रभारी बी.वी.तिवारी ने बताया कि 21 जून को पीड़िता के परिजन किसी काम से बाहर गए थे और आरोपित के परिजन शादी समारोह में शामिल होने घर से बाहर गए थे। तब आरोपित नरेंद्र आदिवासी पिता लखन आदिवासी 18 वर्ष निवासी पड़ान मोहल्ला सुल्तानगंज जो अपने घर पर अकेला था। उसी वक्त पीड़िता को आरोपित नरेंद्र द्वारा घर बुलाकर यह बोलकर धमकाया गया कि जो पड़ोस में चोरी हुई है वह तुमने की है अगर तुम मेरी बात नहीं मानोगी तो मैं यह सबको बता दूंगा । तब 13 वर्षीय नाबालिग पीड़िता के विरोध करने के बाबजूद आरोपित ने क्रूरता पूर्ण तरीके से दुष्कर्म किया। पीड़ित नाबालिग की रिपोर्ट पर उसके खिलाफ धारा 376 ( 3 ), 342, 506 भादवि एवं 3/4 पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्जकर उसे हिरासत में ले लिया है।
मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला को लगते ही थाना प्रभारी बी.बी. तिवारी को निर्देशित करते हुए आरोपित को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर पुलिस ने 2 घंटे में आरोपित को खेत पर काम करते हुए घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक आरती धुर्वे द्वारा की जा रही हैं।
इस कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी बी.बी. तिवारी , आरक्षक राघवेंद्र धुर्वे, सैनिक द्वारका प्रसाद दुबे, सैनिक उदल विश्वकर्मा मौजूद रहे थे।

Related Articles

Back to top button