आयरा वेयर हाउस देतपोन, साईखेडा में मूंग खरीदी केंद्र पर किसानो का धरना
रिपोर्टर : स्वप्निल सोनी, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा । आयरा वेयर हाउस देतपोन साईखेडा मूंग खरीदी केंद्र पर दोपहर से धरना पर बैठे किसानों ने शाम को नायव तहसीलदार साईखेडा को धरना स्थल पर ज्ञापन सौंपा । जिसमें मांग की गई मूंग में नमी 12% ले रहे हैं जिसको बढ़ाकर 20% की जाए जिससे किसानों को मूंग बेचने में परेशानी न हो । अभी 90% किसानों के माल नमी 14 से 15 पर्सेंट आ रही है जिससे किसान खरीदी केंद्र से मूंग वापिस लेके लौट रहे हैं। किसानों को मिलने वाले मैसेजो की संख्या बढ़ाई जाए। खरीदी केंद्र पर पर्याप्त सुविधाएं प्रदान की जाएं । नमी जांच करने वाली अच्छी क्वालिटी की मशीनें प्रदान केंद्र को की जाएं ।
उक्त समस्याओं का तीन दिवस में निराकरण नहीं मिलने पर भारतीय किसान संघ ने बड़ा आंदोलन करने की बात प्रशासन से कही है । नितिन तिवारी युवा वाहिनी जिला संयोजक, राकेश खेमरिया जिला मंत्री, साहबसिंह लोधी जिला उपाध्यक्ष , प्रहलाद राजपूत, नीरज पचौरी, शैलेन्द्र राजपूत, आखिर भदौरिया, निशांत बसेडिया, रामकुमार पचौरी, भारत पटैल, विवेक पचौरी, महेंद्र सिंह पटेल आदि किसान बंधु उपस्थित रहे ।
नायव तहसीलदार ने शीघ्र निराकरण कराने का आश्वासन दिया।