20 मई 2025: कल मनाया जाएगा दूसरा बड़ा मंगल, हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर कामना

Astologar Gopi Ram : आचार्य श्री गोपी राम (ज्योतिषाचार्य) जिला हिसार हरियाणा मो. 9812224501
⚜▬▬ஜ✵❀ श्री हरि: ❀✵ஜ▬▬⚜
🔮 20 मई 2025: कल मनाया जाएगा दूसरा बड़ा मंगल, हनुमान जी को अर्पित करें ये चीजें, पूरी होगी हर कामना
🔥 ज्येष्ठ माह में आने वाले मंगलवार का खास महत्व है। इस माह में पड़ने वाले मंगलवार को बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल के नाम से जाना जाता है। पहला बड़ा मंगल 13 मई को बीत चुका है और दूसरा बड़ा मंगल 20 मई को मनाया जाएगा। बता दें कि बड़ा मंगल के पावन अवसर पर हनुमान जी की विशेष रूप से पूजा-अर्चना की जाती है। इतना ही नहीं बड़े मंगल के दिन जगह-जगह पर भंडारे का भी आयोजन किया जाता है। बड़ा मंगल के मौके पर भंडारा करने से बजरंगबली का आशीर्वाद प्राप्त होता है और घर में सदैव सुख-समृद्धि और खुशहाली बनी रहती है। तो आइए अब जानते हैं। आचार्य श्री गोपी राम से कि बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को क्या-क्या चीजें अर्पित करनी चाहिए।
◻️ सिंदूर – हनुमान जी की पूजा में सिंदूर का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ऐसे में बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को सिंदूर चढ़ाना बिल्कुल भी न भूलें। पवनपुत्र को सिंदूर चढ़ाने से प्रभु राम और माता सीता की भी कृपा प्राप्त होती है।
▪️ चमेली का तेल और चोला – बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को चमेली का तेल और चोला भी अर्पित करें। इस दिन हनुमान जी के सामने चमेली तेल का दीया जलाना भी अत्यंत शुभ और फलदायी होता है।
▪️ बेसन के लड्डू – हनुमान जी को बेसन के लड्डू अति प्रिय है। तो बड़ा मंगल के दिन बजरंगबली को बेसन के लड्डू का भोग अवश्य लगाएं। हनुमान जी की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएं जरूर पूरी होंगी।
🔸 बूंदी – बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को बूंदी या बूदी के लड्डू का भी भोग लगा सकते हैं। बूंदी भी हनुमान जी को बेहद पसंद और इसका भोग लगाने से भक्तों की मुराद जल्द पूरी होती है।
🔸 गुड़-चना – दूसरे बड़े मंगल के दिन हनुमान जी को गुड़ चना अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से व्यक्ति को मंगल दोष से छुटकारा मिलता है।
🔹 केला – बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को केला का भोग लगाएं। केला चढ़ाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों के सभी संकट और परेशानी दूर देते हैं।
🔹 तुलसी – हनुमान जी की पूजा और भोग बिना तुलसी के पूरी नहीं होती है। तो दूसरे बड़े मंगल के दिन बजरंगबली को तुलसी जरूर अर्पित करें। साथ ही हनुमान जी को जो भी भोग लगाएं उसमें तुलसी का पत्ता जरूर रखें।