क्राइम
55 वर्षीय महिला की उसके जेठ ने कुल्हाड़ी से निर्मम हत्या, घटनास्थल पहुंचे पुलिस अधीक्षक

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । मांगरोल थाना अंतर्गत फतेहपुर पुलिस चौकी के गांव खमरिया में 55 वर्षीय महिला की निर्मम हत्या का मामला सामने आते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। घटना की सूचना मिलते ही दमोह पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।
जानकारी के अनुसार दुर्रू काछी की 55 वर्षीय पत्नी कल्लू काछी की हत्या उसके जेठ हक्कू काछी ने सिर पर कुल्हाड़ी से घातक प्रहार करती है घटना को अंजाम दिया है। इस सनसनीखेज हत्याकांड की खबर मिलते हैं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सिंह, एसडीओपी रावत, थाना प्रभारी मगरोन घटनास्थल पर पहुंचकर गांव वालों से इस पूरी घटना की जानकारी लेते हुए त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।
