क्राइम

75 वर्षीय बुजुर्ग के साथ डंडो के साथ बेरहमी से मारपीट

मारपीट, जान से मारने की धमकी सहित एस सी /एस टी के तहत मामला दर्ज
उदयपुरा। रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत ग्राम केतोघान में एक सेव निवृत बुजुर्ग शिक्षक के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। उदयपुरा थाना में पदस्थ उप निरीक्षक लक्ष्मी पटेल ने बताया की ग्राम केतोघान से फरियादी सुन्दरलाल पिता गजराज मेहरा उम्र 75 वर्ष के साथ खेत के मेढ़ पड़ोसी नरेंद्र धाकड़ ने गंदी गंदी गालिया देकर जाति सूचक शव्दों के साथ डंडो से मारपीट की जिससे फरियादी को सिर, कंधे और दाहिने हाथ पर चोट आई है। फरियादी सुंदरलाल का प्राथमिक इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुरा में कराया गया एवं मेडीकल परीक्षण कराया गया । थाना उदयपुरा के द्वारा फरियादी सुंदरलाल की रिपोर्ट पर आरोपी नरेंद्र धाकड़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 191/2021 और भादवि धारा 323, 294, 506 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति अधिनियम 1989 संशोधन 2015 के तहत 3 (2), 3 (1)(द) एवं 3 (1) (ध) के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है ।

Related Articles

Back to top button