पर्यावरण

साईंखेड़ा वासियों का नायाब तोहफा,. प्रकृति को हरा भरा रखने पूरे गांव के सहयोग से लगा दिए 1000 पौधे

सिलवानी। रायसेन जिले के कस्बा साईंखेड़ा वासियों ने सराहनीय पहल शुरू करते हुए प्रकृति को हरा भरा रखने अपने गांव में अलग अलग तरह के 1000 पौधों का रोपण कर दिया है जिससे वातावरण को बेहतर बनाया जा सके।
आमतौर पर पेड़ पौधे लगाने का काम सरकारी विभागों के द्वारा देखने को मिलते हे लेकिन रायसेन जिले में एक ऐसा गांव है साईंखेड़ा जहां ग्राम वासियों के सहयोग से पूरे गांव के युवाओं के सहयोग से 1000 पौधे लगा दिए रायसेन जिले के साईंखेड़ा मैं कोरोना वायरस से लोगों ने यह सीख ली है कि हमें कभी ऑक्सीजन की कमी ना हो पाए हरे भरे वृक्ष से ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके इसलिए हम युवाओं ने बैठकर यह मंथन किया कि क्यों ना गांव में पौधारोपण किया जाए और कभी भी ऑक्सीजन की कमी ना बने और सुंदर वातावरण पूरे गांव में रहे।
पौधारोपण करते हुए यहां पर युवाओं का काफी सहयोग रहा युवाओं ने ट्रैक्टर ट्राली में पौधे रखकर पानी की टंकी रखकर गांव में पौधे लगाए। वही पौधों की रखवाली के लिए घर मालिको को जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस दौरान ग्राम के लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया लोग अपने- अपने घरों से निकलकर बाहर आए और इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कंधे से कंधा मिला कर साथ दिया। सुनील श्रीवास्तव एडवोकेट, राघवेंद्र दुबे, प्रताप यादव, संदीप रघुवंशी आदि ने सक्रिय रूप से इस कार्य मे लगे हुए है।

Related Articles

Back to top button