राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में ग्वालियर उज्जैन बने विजेता

सिलवानी । स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन किया गया । पुरस्कार वितरण विधायक प्रतिनिधि विभोर नायक द्वारा किए गए। प्रतियोगिता में भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन, सागर, सीहोर, विदिशा, गाडरवारा के खिलाड़ियों द्वारा भाग लिया । सिंगल्स प्रतियोगिता में ग्वालियर के राष्ट्रीय खिलाड़ी गौरव परमार ने उज्जैन के आकाश चौहान को हराकर विजेता बने । डबल्स में उज्जैन के आकाश और पलाश ने भोपाल के सुनील और निपेंद्र को हराकर खिताब जीता । जिला स्तरीय प्रतियोगिता में सिलवानी के विशु और सौरभ ने सिलवानी के ही देवेंद्र और अली को हराकर खिताब जीता । जबकि सीनियर प्रतियोगिता में मोहम्मद तारिक और निखिलेश राय ने मदन रघुवंशी और देवेंद्र श्रीवास्तव को हराकर प्रतियोगिता का खिताब जीता ।
इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र राजपूत, सुरजीत राजपूत, माजिद खान, गुड्डू भाई, रामेंद्र राजपूत, फहीम ठेकेदार, गजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र रघुवंशी, दीना श्रीवास्तव, राकेश राय, टिंकू चौरसिया, इरशाद अली, जावेद खान, पुनीत समैया, वसीम मामू, गोलू महाराज, राशिद, जावेद, मनीष और बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित रहे।