विवाहिता के घर में घुसकर बुरी नीयत से आरोपी ने की छेड़छाड़, रायसेन एसपी से की शिकायत आरोपी के हौसले बुलंद

रिपोर्टर : शिवलाल यादव
रायसेन। जिले की पुलिस चौकी गढ़ी के अंतर्गत आने वाले ग्राम हैदरी में एक विवाहिता के घर में घुसकर ओमप्रकाश गोवा में बुरी नीयत से उसका हाथ पकड़ कर छेड़छाड़ की। हालांकि इस छेड़खानी की शिकायत विवाहिता ने पुलिस चौकी गढ़ी, गैरतगंज थाने सहित जिला पुलिस अधीक्षक रायसेन विकास कुमार शाहवाल को आवेदन देकर की है। लेकिन गढ़ी पुलिस चौकी के पुलिस अधिकारियों ने मजनूं किस्म के उस शराबी युवक को कोई सबक नहीं दिया है।जिससे आरोपी ओमप्रकाश गौंड पुत्र रामस्वरूप के हौसले बुलंद हैं।आवेदन में चन्दन सिंह गौंड हैदरी की पत्नी ने बताया गया है कि आरोपी ओमप्रकाश गौंड आए दिन शराब के नशे में धुत्त होकर फोन पर मुझे गंदी गंदी गाली गलौज करता है। मुझसे घर के सामने खड़ा होकर अश्लील इशारे व बेइज्जत करतारहता है। वह कभी मेरे घर के दरवाजे खटखटाता है तो कभी कबेलू वाले घर पर पत्थर फेंकता है।फरियादिया महिला ने बताया कि उसका पति चंदनसिंह गौंड खेत की रखवाली करने जाता है उसके तीन बच्चे हैं। वह रात में घर में बच्चों के साथ अकेली रहती है।12 मार्च 2023 की रात जब उसका बड़ा बेटा रायसेन गया था।आरोपी ओमप्रकाश शराब के नशे में धुत्त होकर महिला के दरवाजे पर रात लगभग 12 बजे पहुंचा।दरवाजे से टार्च जलाकर रोशनी से सुराखों से अंदर झांकने लगा।बोला मैं अब तुझे छोड़ूंगा नहीं जान से खत्म कर दूंगा। मैं हैदरी गांव का दबंग हूँ कोई मेरे खिलाफ गवाही नहीं देता। जब मेरे बच्चे रोने लगे तो वह भाग गया।फरियादी महिला ने एसपी शाहवाल समेत पुलिस अधिकारियों से आरोपी ओमप्रकाश गौंड के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजे जाने की गुहार लगाई है।
हैदरी, खैरखेड़ी में अवैध शराब बना विवाद का कारण….
तहसील ग़ैरतगंज के अहमदपुर विदिशा रोड़ स्थित वनग्राम गुफा, हैदरी खैरखेड़ी में कांग्रेस के नेताओं द्वारा बड़े पैमाने पर अवैध शराब बिक्री का कारोबार लंबे अरसे से किया जा रहा है।जिससे इन आदिवासियों के बहुल गांवों में महिलाओं छात्राओं के साथ छींटाकशी छेड़छाड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। हैदरी में भी महिला से छेड़खानी की घटना अवैध शराब बिक्री की ही देन है। पुलिस चौकी गढ़ी, आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत शराब ठेकेदार की सांठगांठ से अवैध शराब बिक्री का कारोबार उक्त गांवों में काफी फलफूल रहा है।