सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मै नहीं मिल रहा मरीजों को उपचार भागवान भरोसे ही अस्पताल की व्यवस्थाएं

रिपोर्टर : बृजेन्द्र कुशवाहा
साईखेडा । लगभग 14-15 हजार आबादी वाले नगर परिषद साईखेडा में स्वामी विवेकानंद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एक नाममात्र का मुख्यालय हैं ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे नजदीकी दर्जनों गांव और रायसेन होशंगाबाद. जिले के हजारों रहवासी निवास करते है । सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टरों और स्टाप की भारी कभी है, किसी रोग के विशेषज्ञ डाक्टर न होने मरीज खासे परेशान है ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साईखेडा में बीएमओ का मुख्यालय पर नहीं रहते है कभी कभी कभार आना जाना होता है।दर्जनों डाक्टरों के स्टाप वाली अस्पताल मे 3-4 डाक्टर कुछ एएनएम और नर्स तैनात है । एमएलसी आने पर पीड़ित मरोजो और परिजन को भारी परेशानी होती है लोकल डाक्टर घर बैठ कर एमएलसी करते है । रात्रि में मरीज आने पर रात्रि तैनात कर्मचारी दवाई देते है सीरियस मरीज को रिफर दिया जाता है, रात्रि मै कोई डाक्टर अस्पताल मे नहीं रहता। विगत दिवस एक मरीज को सीने में दर्द होने पर अस्पताल पहुंचे तो कोई उपचार न मिलने पर आनन फानन में गाडरवारा लेकर भागे । साईखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भागवान भरोसे चल रही है। परिसर में चहुंओर गंदगी पसरी है। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुबिधायें प्रदान की जारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का उन्नयन कर बिस्तर बढाये जा रहे है लेकिन सामुदायिक केंद्र मै एक मात्र एक्सरे मशीन संचालित है जिससे भी मरीजों से 100-150 लिऐ जा रहे है जबकि मध्यप्रदेश सरकार का निदेश है कि किसी भी डिजिटल एक्सरे पर भुगतान नहीं लिया जाऐ । साईखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे न नेत्ररोग, न स्त्री रोग, न हड्डी रोग, न दंत रोग चिकित्सक है जिससे मरीजों सुबिधाऐ नहीं मिल रही है । जनापेक्षा तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उन्नयन कर मरीजों के बिस्तरो की संख्या बढाई जाऐ और बिशेषज्ञ डाक्टरों की पद स्थापना की जाये जिससे नगर वासी और क्षेत्रीय जनो को स्वास्थ्य सुविधाओ का लाभ मिल सके।