क्राइम

दिन दहाड़े किसान की जेब काटकर पचास हजार की चोरी

चोरों के हौसले बुलंद, पुलिस चौकी के पास घटना को दिया अंजाम
सिलवानी । नगर के बजरंग चौराहा के समीप बस स्टेण्ड पर बुधवार की दोपहर को बस में बैठे एक किसान की जेब काटकर अज्ञात चोर पचास हजार लेकर रफू चक्कर होने का मामला सामने आया है, फरियादी ने जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने में की है। पुलिस ने प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया है।
फरियादी राधेलाल रघुवंशी पिता सुन्दरलाल निवासी ग्राम हथोड़ा ने बताया कि बुधवार की दोपहर में अपने ट्रेक्टर को सुधरवाने के लिए मूंग की राशि क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिलवानी से पैसा निकालने आया था और मैंने क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिलवानी से पचास हजार रुपये निकालकर अपने कुर्ते के अंदर पहनी बनियान के जेब में रखकर क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक सिलवानी से बस स्टेंड पैदल गया था और दोपहर करीब 1 बजे अपने घर ग्राम हथोड़ा जाने के लिए बस स्टेंड पर उदयपुरा जाने वाली बस खड़ी थी जिसमें मैं बस के पीछे वाले गेट से अंदर जाकर सीट पर बैठ गया था। कुछ देर बाद एक अज्ञात व्यक्ति मेरे पास सीट पर आकर बैठ गया और मुझसे बोलने लगा की खिड़की के कांच खोल दो मैं खिड़की के कांच खोलने लगा उतने में उसने मेरे कुर्ते के अंदर बनियान में रखे पचास हजार रूपये जेब काटकर अज्ञात व्यक्ति निकाल कर भाग गया फिर मैंने अपने जेब में हाथ डालकर देखा तो पचास हजार रूपये नहीं थे। मेरे पास बैठे अज्ञात व्यक्ति ने मेरी बनियान का जेब काटकर पचास हजार रूपये निकालकर भाग गया। घटना बस में बैठे यात्रियों ने देखी है फिर मैंने अपने लड़के दीपेश रघुवंशी एवं दामाद राहुल रघुवंशी को घटना की पूरी बात बताकर उनके साथ थाना रिपोर्ट की है।
नगर में दिन दहाड़े बस में बैठे किसान की जेब काटकर रूपये की घटना से सनसनी फैल गई। ज्ञातव्य हो कि बस स्टेंड से चंद कदमों की दूरी पर पुलिस सहायता केन्द्र है, चोरो के इतने हौसले बुलंद हैं कि वह दिन दहाड़े घटना को अंजाम देकर फरार हो गए

Related Articles

Back to top button