धार्मिक

मां जगत जननी की प्रतिमा स्थापित देवी पंडालों में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान l समीपस्थ ग्राम पचपेढ़ी, पकरिया में नवरात्रि उत्सव पर्व की धूम है l पचपेढ़ी एवं पकरिया ग्राम में आठ दुर्गा प्रतिमाएं पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर स्थापना की l पचपेढ़ी में मां जगत जननी जगदम्बा के जयकारे की गूँज के उदघोष से पूरे देवी पंडालों में गूँज रहे हैं l नवरात्र पर्व शुरू होते ही पचपेढ़ी स्थित देवी मंदिरों एवं पकरिया खेरमाई माता ग्राम का आस्था का केंद्र है सुबह महिलाएं पुरूष से जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालुओं भक्तों की भीड़ उमड़ रही । पचपेढ़ी एवं पकरिया में माता के मंदिर में जवारा भी बोए गए पूरे नव दिनों तक श्रध्दा भक्ति के साथ पूजन अर्चन की जाती है l कहते हैं भक्ति भाव से जो भी श्रद्धालु मन्नत मांगते खेरमाई माता भक्तों की मन्नत पूर्ण करती है। पकरिया में चौपाल चबूतरा दुर्गा उत्सव समिति, हनुमान दुर्गा उत्सव समिति, चंडी माता दुर्गा उत्सव समिति , काली माता मंदिर, शिवम् तिवारी के घर में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित की गई आदि स्थित पंडालों में विधि विधान से मां दुर्गा की आरती की जाती है | पचपेढ़ी दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य विवेक ( रिंकू) मिश्रा, भजन बर्मन, कोमल झारिया, छोटू मिश्रा, नव युवक दुर्गा समिति पकरिया के सदस्य लोचन पटेल ,गुड्डू पटेल, सुरेश चौरसिया, प्रहलाद पटेल, भैयन यादव, सुनील सेन, हीरा पटेल, शिवचरण पटेल (चैता), गुलशन पटेल, दीपचंद पटेल, राजा लोधी, राजेश पटेल, राहुल यादव, सिल्लू लोधी, राजन पटेल, मोहित सेन, मयंक सेन, वीरेंद्र पटेल, मोनू मेहरा, बाबू पटेल ,आशु मेहरा, राम कृष्ण, कृष्ण कुमार कुर्मी, रोहित पटेल, ओंकार पटेल, चमन पटेल,अमित विश्वकर्मा, बाल गोविंद पटेल, आशीष यादव, अंकित झारिया, शिवचरण विश्वकर्मा, मनीष पटेल, गोविंद पटेल, शिवराज पटेल , सत्यनारायण पटेल, शनि पटेल, अतुल पटेल, संतू रजक, प्रेम लाल पटेल, चेतराम पटेल, शिवदास पटेल आदि|

Related Articles

Back to top button