मध्य प्रदेश

शराब दुकान की जगह बदलने को लेकर सरपंच और ग्रामीणों ने सौंपा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

शराब दुकान की जगह बदली जाने से भारी नाराज है ग्रामीण हुए लामबंद
रायसेन। कस्बा नकतरा में देशी विदेशी शराब दुकान की जगह बदली जाने से ग्रामीण खाते नाराज हैं। इस मामले की शिकायत ग्रामीणों ने लामबंद होकर ग्राम पंचायत नकतरा के सरपंच दिम्मन सिंह से की। इसके बाद सरपंच दिम्मन सिंह ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर पहुंचकर कलेक्टर अरविंद दुबे को ज्ञापन सौंपा है।
क्या लिखा है ज्ञापन में…..
कलेक्टर दुबे को सोफे गए ज्ञापन में सरपंच दिम्मन सिंह, शैतान सिंह गुड्डा, राकेश कुमार, सरपंच मुंगालिया शांतिबाई, संजय मीणा, लालसिंह, महेश साहू, सोनम, राकेश सिंह आदि ने शिकायत में यह बताया गया है कि देसी विदेशी शराब की दुकान जो की शासन से मान्यता प्राप्त है। वर्तमान में यह शराब दुकान खेत की जगह से हटाकर सागर भोपाल स्टेट हाईवे में रोड पर आ गई है ऐसी स्थिति में आए दिन शराबी शराब की नशे में धुत्त होकर महिलाओं और युवतियों लड़कियों से छेड़छाड़ और गाली गलौच करते हैं। जिससे नकतरा कस्बे का माहौल कभी भी बिगड़ सकता है। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने कलेक्टर दुबे से शराब दुकान पूर्वज स्थान पर भी शिफ्ट करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि देशी विदेशी शराब दुकान पुराने स्थान पर शिफ्ट नहीं की गई तो सागर भोपाल स्टेट हाईवे पर एकजुट होकर चक्काजाम आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। जिसकी सारी जवाबदारी जिला व पुलिस प्रशासन की रहेगी।

Related Articles

Back to top button