क्राइममध्य प्रदेश

पटाखा फैक्ट्री में फिर हुआ ब्लास्ट, दो कर्मचारी झुलसे, दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज


इंदौर। प्रदेश आर्थिक राजधानी इंदौर में महू थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है। अंबा चंदन गांव में यह दर्दनाक घटना हुई है। इस हादसे में कई लोगों के गंभीर घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार महू के समीप अंबाचंदन में बनी फटाका फैक्ट्री में पटाखे बनाने के दौरान आग लग गई. जिसमें फटाका निर्माण कर रहे दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए. घटना की सूचना लगते ही पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं. दोनों कर्मचारियों को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया है. बता दें फरवरी माह में हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट से पूरा जिला दहल गया था।
महू थाना क्षेत्र के अंबा चंदन में फटाका फैक्ट्री में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि मंगलवार को सुतली बम बनाने के दौरान लगी आग में दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए हैं. घटना की जानकारी मिलते ही महू और सिमरोल पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं. हादसा इतना विशाल था कि धमाके की आवाज आसपास के इलाके तक सुनाई दी।

Related Articles

Back to top button