धार्मिक

दुर्गा अष्टमी को घर घर हुई कुलदेवी की परम्परागत पूजा

राम नवमी को होगे जवारे विसर्जन, रानगिर मेला शुरू
रिपोर्टर : कुंदन लाल चौरसिया
गौरझामर । शक्ति की भक्ति और धार्मिक आस्था व विश्वास का महापर्व एवं जगत पालन हार जगत जननी माँ नौदेवी को समर्पित चैत्र मास की नवदुर्गा के पुनीत पावन पर्व पर आठवे दिन दुर्गा अष्टमी को गौरझामर सहित सम्पूर्ण सर्किल मे हिंदु धर्माम्बलम्बियो ने पूरे श्रद्धा व भक्तिभाव से अपने अपने घरो मे कुल देवी देवताओ की पूजा अर्चना की , बुधवार को राम नवमी को नौ दिनी दुर्गोत्सव के समापन अवसर पर व्रत उपवास रखने वालो ने रानगिर जाकर माता हरसिध्दी देवी के पावन दर्शन कर पूजा अर्चना कर जवारे विसर्जित किए जायेगे और माता का आर्शीवाद प्राप्त करेगे।
बता दे की वैसे तो रानगिर मां हरसिध्दीदेवी का पावन धाम है जहां साल भर भक्तो का तांता लगा रहता है लेकिन चैत्र की नवरात्रि पर परमा से ही श्रद्धालु विषेश रूप से दर्शन हेतु सपरिवार माता के दरबार पर आते है नवदुर्गा की राम नवमी से रानगिर का परम्परागत मेला लगता है जो पूर्णिमा तक भरा रहता है मेले मे सभी प्रकार की दूकाने व आमोद प्रमोद के साधन उपलब्ध रहते है इस बार मेले मे शासन प्रशासन व्दारा श्रृध्दालुओ की सुरक्षा व मूलभूत सुविधा हेतु अच्छी व्यवस्था की है रानगिर मे माँ हरसिध्दी देवी के दर्शन के अतिरिक्त बाबा दरयाव गिरी की गुफा मंदिर, बूढी रानगिर माता का देहार नदी पार पुराना स्थान मंदिर एवं पहडी पर स्थित गौरीदात प्रसिध्द मन्दिर दर्शनीय है।

Related Articles

Back to top button