धार्मिक

हनुमान जन्म उत्सव पर जयकारों के साथ निकली भव्य शोभायात्रा

सिलवानी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में श्री हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर श्री हनुमान जी के मंदिर पर हुए कई आयोजन
सिलवानी। मंगलवार को भगवामय हुई सिलवानी तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कई गांवों में श्री हनुमान मंदिरो पर कई धार्मिक आयोजन हुए। इस अवसर पर मंदिरों में बजरंग बली को आकर्षक आंगी धारण करवाई गई। इसके साथ ही मंदिरों पर भजन कीर्तनों के साथ अखंड रामायण एवं सुंदर कांड के पाठ के हवन अनुष्ठान सम्पादित हुए। इधर सिलवानी में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में श्री हनुमान जी महाराज की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों केसरिया वस्त्रों में जय श्रीराम के जयकारे उद्घोष के साथ चल रहे थे। भव्य चल समारोह में श्री हनुमान जी महाराज के भजनों पर युवा थिरकते हुए दिखाई दिए वही सिलवानी के प्रमुख चौराहों पर पूर्व विधायक ठाकुर रामपाल सिंह राजपूत एवं विभिन्न संगठन के द्वारा फूल बरसाकर शोभायात्रा का स्वागत किया गया। यह शोभायात्रा सिलवानी के बड़े मंदिर जमुनियापुरा से प्रारंभ हुई जो कि नगर के प्रमुख मार्ग होते हुए श्री अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा परिसर पहुंची। इसके बाद मंदिर पर श्री हनुमान जी महाराज के पूजा अर्चना के पश्चात चल समारोह का समापन हुआ। हनुमान जन्म उत्सव पर जमुनिया, सियरमऊ, में भी आयोजन हुए।

Related Articles

Back to top button