हेल्थ
टीकाकरण के लिए जन-जागरूकता पैदा करने स्कूली बच्चों की होगी स्पर्धा
सिलवानी। तहसील में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को गति देने तथा आम लोगों में इसके प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए स्कूली बच्चों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जायेगी। बीआरसीसी षैलेन्द्र यादव ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी संघमित्रा बौद्ध के निर्देष पर शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से टीकाकरण पर केन्द्रित विषयों पर ड्राइंग, पेंटिंग एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 21 अक्टूबर को कोरोना वायरस के दूसरे डोज के जन जागरण के लिए बच्चों की प्रतियोगिता होगी और साथ में बच्चों को यह भी बताना है कि 22 अक्टूबर को होने वाले वैक्सीनेशन महा अभियान में उनके माता-पिता और घर के पात्र सदस्य आवश्यक रूप से वैक्सीन लगवाएं।