धार्मिक

रिमझिम फुहारों के बीच झूमते-नाचते निकले कांवड़िये, हर-हर महादेव और बम-बम भोले के लगे जयकारे

सिलवानी। रिमझिम फुहारों के बीच कांवड़ियों का जत्था नर्मदा जल भरने निकल पड़ा है। सावन के तीसरे सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने की तैयारी चल रही है। नगर से इन दिनों हर-हर महादेव, बम-बम भोले की आवाज गूंज रही है। नगर से बौरास रूट पर देर रात तक कांवड़ियों का आवागमन बना रहा। सावन के पहले और दूसरे सोमवार को कांवड़ियों की भीड़ कम रही थी, लेकिन तीसरे सोमवार के लिए अभी से जत्था निकलने लगा है। रिमझिम और तेज बारिश में भी कांवड़ियों का जोश भी कम नही हो रहा है, कांवड़ियों भगवा वस्त्र पहने, नँगे पैर बेगमगंज तहसील के हरदौट स्थित नीलकण्ठ महादेव का नर्मदा जल से जलाभिषेक कर विश्व कल्याण की भावना एवं श्रद्धा भक्ति से आराधना में लीन है। बौरास घाट पर मेले जैसा नजारा दिखाई पड़ रहा है।

Related Articles

Back to top button