क्राइम

रात्रि में एक युवक को मारी गोली, अस्पताल पहुंने के पहले हुई मौत

खितौला के सकरी मोहल्ला वाई पास की घटना
ब्यूरो चीफ : मनीष श्रीवास
जबलपुर। जबलपुर जिले के ग्रामीण थाना क्षेत्र खितौला में बीती रात लगभग 10 बजे के दौरान वार्ड नंबर 17 निवासी मलखाम चक्रवर्ती उम्र 43 वर्ष को अज्ञात लोगों ने गोली मारकर फरार हो गए। इस घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस प्रशासन को लगी तत्काल घटना स्थल पहुंचे और घायल को अस्पताल पहुंचाया लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई। इस घटना को लेकर सुबह 11 बजे से क्राइम ब्रांच की टीम ने खितौला पुलिस और एसडीओपी सिहोरा की उपस्थिति में घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। अब सवाल ये उठता है कि इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाला कौन है और किन कारणों से इस गोली मार दी गई।
ये तो जॉच पडताल के बाद ही पता चल सकेगा। अभी मृतक का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।

Related Articles

Back to top button