क्राइम

पुलिस कस्टडी से आरोपी फरार, चौकी प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित

रायसेन । हत्या के आरोपी को पुलिस अभिरक्षा से भागने के मामले में हुई चार लोगों पर कार्यवाही।
चौकी प्रभारी सहित चार पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक ने किया निलंबित।
हत्या के आरोपी मल्लू आदिवासी को सामान जप्त कराने ले गई थी पुलिस।
लघुशंका के बहाने फरार हुआ हत्या का आरोपी।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडेय ने की निलंबन की कार्यवाही।
सेंडोरा चौकी प्रभारी पर्वत सिंह टेकाम, सब इंस्पेक्टर प्रेमलाल कुरापे, एएसआई संजीव त्यागी और आरक्षक रीतेश पाठक को किया गया निलंबित।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार पांडे ने घटना स्थल का किया था निरीक्षण उसके बाद की ये कार्यवाही।
इन चारों को निलंबन के बाद लाइन अटैच भी किया गया है।
वहीं आरोपी को पकड़ने के लिए कई दल बनाए गए है।
ज्ञात हो कि ग्राम बीदपुरा में शुक्रवार को मवेशियों को लेकर आदिवासी समाज के लोगों के बीच झगड़ा हुआ था, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई, मुल्लू सेहरिया और लतपत सेहरिया ने मिलकर गोलू पुत्र सोमत सेहरिया की जमकर पिटाई लगा दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे घायल हालत में पहले जिला अस्पताल लाया गया। यहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में हमीदिया अस्पताल भोपाल रेफर कर दिया गया। वहां पर गोलू सहरिया ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
उसी लड़ाई के मामले में पुलिस आरोपी मल्लू आदिवासी लेकर पहुँची थी घटनास्थल पर।
रायसेन कोतवाली थाना क्षेत्र का पूरा मामला है।

Related Articles

Back to top button