क्राइम

हत्या का प्रयास करने वाला आरोपी पुलिस गिरफ्त में

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। शुक्रवार को फरियादी जगदीश आदिवासी पिता रघुनाथ आदिवासी उम्र 51 साल निवासी रहमा खमरिया ने थाना सुल्तानगंज में रिपोर्ट किया कि पाइप उठाने पर से आरोपी संतोष सिंह आदिवासी पिता गोटी राम आदिवासी निवासी रहमा खमरिया द्वारा गाली गुप्तार की व जान से मारने की नीयत से डंडे से मारपीट की जिससे फरियादी के सिर में गंभीर चोटें आयी। रिपोर्ट पर थाना सुल्तानगंज में अपराध क्रमांक 136/21 धारा 307, 294 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
सुल्तानगंज पुलिस द्वारा प्रकरण में तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए आरोपी संतोष आदिवासी को उसके खेत पर से शुक्रवार को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सुल्तानगंज उनि बी.बी. तिवारी, आरक्षक पंकज अवस्थी, आर. द्वारका दुबे, आर.सोनू की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button