मध्य प्रदेश

रायसेन में मिलावट खोरी पर प्रशासन सख्त : खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई की दुकानों पर की जांच, मिठाई की शुद्धता भी परखी

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
दीपावली के त्यौहार के पूर्व कलेक्टर अरविंद दुबे ने सख्त तेवर दिखाते हुए फ़ूड एवं सेफ्टी टीम के मिलावटखोरी पर शिकंजा कसने के लिए जिला मुख्यालय की होटल रेस्टोरेंटों स्वीट हाउस पर छापेमार कार्रवाई की।जिससे होटल संचालकों में हड़कंप मचा रहा। पूरे साल नदारद रहने वाले खाद विभाग की टीम की नींद दिवाली से पहले ही खुलती है। शहर में दिवाली के नजदीक आते ही शहर की मिठाइयों की दुकानों पर जांच पड़ताल के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। गैरतगंज तहसील के बाद अब रायसेन शहर की मिठाई दुकानों पर रायसेन जिला खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अमले ने नगर में संचालित होने वाली मिठाइयों की दुकानों की जांच पड़ताल की और इस दौरान उन्होंने मिठाइयों की शुद्धता को भी परखा है। दुकानदारों को दिशा निर्देश दिए कि किसी भी तरह की मिलावट अगर पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए रायसेन तहसीलदार अजय प्रताप सिंह पटेल ने बताया कि कलेक्टर दुबे के निर्देश पर रायसेन नगर में संचालित होने वाली दुकानों की जांच की गई। शुद्धता को भी परखा गया। उन्होंने बताया कि दीपावली नजदीक है। और ऐसे में मिलावट होने की संभावना होती है। खाद्य सामग्री में इसलिए यह जांच का अभियान निरंतर जारी रहेगा।

Related Articles

Back to top button