मध्य प्रदेश

मिट्टी के दीए को रायसेन कलेक्टर ने भी किया टैक्स फ्री, नहीं वसूला जाएगा टैक्स

कुम्हारों को नहीं होगी कोई परेशानी, टैक्स वसूली से कुम्हारों को राहत
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
वोकल फोर लोकल को बढ़ावा देने के उद्देश्य रायसेन कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे ने भी इस दीपावली मेड इन चाइना की जगह देसी मिट्टी के दीए को ज्यादा महत्व देते हुए एक अनोखी पहल की है। कलेक्टर ने दुबे ने विशेष रूप से आदेश जारी करते हुए मिट्टी के दीए को टैक्स फ्री किया है तथा नगरीय क्षेत्रों सहित गांव कस्बों में मिट्टी के दीए बेचने वाले कुम्हारों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए भी आदेश जारी किया है । कलेक्टर के नए आदेश के बाद अब नगर पालिका परिषद मिट्टी के दिए बेचने वाले कुम्हारों से टैक्स नहीं लेगी।
कुम्हार समाज ने माना कलेक्टर का आभार….
इस फैसले के बाद प्रजापति समाज शिव मंदिर धर्मशाला के अध्यक्ष शंकर लाल चक्रवर्ती सहित कुम्हार समाज ने कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे का आभार माना है। इस संबंध चर्चा करते हुए कुम्हार समाज के लखन चक्रवर्ती, मदन चक्रवर्ती, सुनील महोबिया, दौलत प्रजापति ने बताया कि कोरोना कॉल के बाद से लगातार उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया था। ऐसे में दीया बेचने के लिए उन्हें टैक्स चुकाना पड़ता था। लेकिन कलेक्टर दुबे के आदेश के बाद अब उन्हें थोड़ी राहत मिलेगी।
शहर में आकर बिना टैक्स के लगा सकेंगे दुकान…..
अगर गौर किया जाए तो रायसेन शहर सहित अन्य तहसील मुख्यालय में भी हर साल दीपावली के पहले काफी संख्या में दीयों की मांग बढ़ जाती है ।ऐसे में बाजार में लगभग सारी दुकानों पर चाइना के आर्टिफिशियल दिए नजर आते हैं । अब जबकि कलेक्टर ने मिट्टी के दीए को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन्हें टैक्स फ्री किया है तो स्वाभाविक है कि बाजार में अब आपको देसी मिट्टी के दीए भी देखने को मिल सकते हैं।

Related Articles

Back to top button