पट्टे की जमीन में बने मकान को तोड़ने की कॉलोनाइजर दे रहा धमकी, कॉलोनाइजर की दबंगई से गरीब सास
बहू परेशान, मामले की शिकायत कलेक्टर, रायसेन एसडीएम को कर दबंग कॉलोनाइजर के खिलाफ प्रशासन, पुलिस प्रशासन से कानूनी कार्यवाही की लगाई गुहार
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जनपद पंचायत सांची के तहत आने वाली ग्राम पंचायत ढकना चपना में एक कॉलोनाइजर की दबंगई गुंडागर्दी इस कदर बढ़ गई वह दिनदहाड़े ढकना चपना जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर पहुंच गया। गांव की ही विधवा व उसकी बहू के साथ सड़क पर मारपीट की। इतना ही नहीं उस बुजुर्ग विधवा महिला को घर के आंगन के बाहर तक कॉलोनाइजर व उसके गुंडे मवाली द्वारा लात घूसों से जमकर पीटा।कॉलोनाइजर व उसके गुंडे बदमाश सास बहू को सरेआम जान से मारने की धमकी दे कर चले गए। बुजुर्ग सास विधवा तुलसा बाई कुशवाहा पति स्व. नंदराम सिंह कुशवाहा निवासी ढकना चपना साँची थाने में उक्त लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज कराया गया है।
यह है कॉलोनाइजर की गुंडागर्दी का मामला एक नजर में….
ढकना चपना निवासी तुलसाबाई कुशवाहा विधवा पति स्व. नंदराम सिंह का खसरा क्रमांक 142/1 प्लाट क्रमांक 16 क्षेत्रफल 30*15 वर्गफीट पुस्तैनी मकान बना हुआ है। जिसमें वह परिवार सहित रहती है। ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने इस मकान का बकायदा प्रमाण पत्र भी जारी किया है। वहीं अनावेदक ग्राम ढकना चपना निवासी मर्दन सिंह अहिरवार पिता बाबूलाल द्वारा फर्जी कॉलोनाइजर बन राजस्व खसरा क्रमांक 142/2/1/1/1/1 रकबा 0.1058 है। उसमें अनावेदक मर्दन सिंह अहिरवार अवैध रूप से बिना डायवर्सन के करीबन 2.50 एकड़ जमीन पर प्लॉट काटकर कॉलोनी बनाई जा रही है। उसने कई अमीरों व्यापारियों के प्लाट काटकर भी बेच दिए हैं। कॉलोनाइजर मर्दन सिंह अहिरवार, राधारमण अहिरवार, गायत्री शर्मा और अशोक कुमार द्वारा विधवा सास और उसकी बहू को दादागिरी दिखाते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें आए दिन जान से खत्म करने की धमकियां दी जा रही हैं। परेशांन विधवा सास तुलसाबाई कुशवाहा द्वारा कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे, एसडीएम लक्ष्मी कांत खरे को आवेदन देकर फर्जी प्लॉट बिक्री की जांच कर बेचे गए प्लॉटों की रजिस्ट्रियां निरस्त किए जाने की मांग की है।