मध्य प्रदेश
अनामिका रोहित पीएससी परीक्षा में चयनित

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित परीक्षा मे अनामिका रोहित ने तकनीकी शिक्षा के रोजगार एवं कौशल विकास विभाग मे “उप संचालक“ के पद पर प्रथम प्रयास में उत्तीर्ण किया। उन्होंने यह पद अनुसूचित जाति कोटे का फायदा ना लेते हुए महिलाओं में रैंक 1 लाकर यूएनएफ की सीट से हासिल किया। अनामिका रोहित वर्तमान मे जल संसाधन विभाग मे सब इंजीनियर के पद पर मंडला जिले में कार्यरत हैं। सेंट जॉन स्कूल से पढ़ाई प्रारंभ कर, ग्रेजुएशन एसजीएसआईटीएस कॉलेज से एवं पोस्ट ग्रेजुएशन मानिट भोपाल से किया है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रीरे अपने पापा पन्नालाल रोहित, माता जानकी एवं पति सोमेंद्र सूर्यवंशी को दिया।