क्राइम

घने जंगल में दो बच्चों के क्षत-विक्षत शव मिले, पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा

बच्चों की मृत्यु का कारण क्या रहा- पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी
ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया तेंदूखेड़ा थाने के आदिवासी ग्राम बघातला से 14-15 मई को दो बच्चे गुमशुदा हुए थे। इस संबंध में थाने पर एफ.आई.आर दर्ज की गई थी और लगातार हमारी टीम बच्चो को सर्च कर रही थी। 3-4 दिन पहले फॉरेस्ट की टीम और उनके रेंजर्स से बात की थी और एस.डी.एम तेंदूखेड़ा को भी इस संबंध में चर्चा की गई थी कि फॉरेस्ट की टीम से सघन वन में चेक कराया जाए, क्योंकि गांव के पेरी-पेरी में पूरा फॉरेस्ट है वहॉ गांव के लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन के लोगों ने कई बार उसमें कॉम्बिंग करके उनको खोजने की कोशिश की थी। अंदर का जंगल तेंदूखेड़ा और जबेरा के मध्य का है, उसमें वन विभाग की टीम को निर्देशित किया था।
पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया आज सुबह फॉरेस्ट के रेंजर द्वारा सूचित किया गया कि काफी घने जंगल में दो बच्चों के क्षत-विक्षत शव प्राप्त हुए हैं। उसके लिए सागर से फोरेसिंक की टीम को भेजा है और वहाँ पर जो बॉडी के पार्ट्स मिले हैं और जो डिकम्पोज़्ड बॉडी मिली है, उसको जब्त किया है। साथ में विशेष रूप से बच्चों के पोस्टमोर्टेम के लिए लोगो ने मेडिकल कॉलेज भेजने का निर्णय लिया है और सागर मेडिकल कॉलेज में डेडबॉडी भेजी गई है। अभी डेडबॉडी पोस्टमार्टम के लिए गयी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही उसमें कुछ समझ में आएगा कि बच्चों की मृत्यु के कारण क्या रहा है।

Related Articles

Back to top button