बस स्टैंड बना नशैडियो का अड्डा, नशेडिया करते हैं बेखौफ नशा
रिपोर्टर : राहुल सक्सेना, आरोन।
आरोन। न्यू बस स्टैंड पर स्थित लाल बहादुर शास्त्री प्रतिक्षालय बनी नशे का अड्डा। यहां पर नशेड़ीया करते हैं बेखौफ नशा यहां आपको बता दें कि बस स्टैंड पर मात्र एक लाल बहादुर शास्त्री प्रतीक्षालय बना हुआ है पर अब यह प्रतिक्षालय नशे का अड्डा बनता जा रहा है विभिन्न प्रकार के नशेड़ी नशे में चकना चूर होकर दूर दराज से आए हुए यात्रियों को परेशान करते हैं न्यू बस स्टैंड के प्रतिक्षालय पर नगर के नशेड़ी ओं द्वारा एविल इंजेक्शन स्मैक दारू गांजा जैसे पदार्थों का नशा कर प्रतिक्षालय पर कब्जा जमाए बैठे रहते हैं । और यात्रियों को परेशान करते रहते हैं वही हर तरफ गंदगी गंदगी दिखाई देती है ना कोई साफ सफाई की जा रही है। यात्री प्रतिक्षालय पर बेठे हुए यात्रियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि यात्री प्रतीक्षालय के पास नशे की सामग्री मिलती है । यहीं से नशेड़ी अपनी जरूरत की नशे की सामग्री लेकर प्रतीक्षालय के अंदर बैठ कर नशा करते हैं और यात्रियों को परेशान करते हैं ।प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है कभी भी बड़ी घटना घटित हो सकती है।