मध्य प्रदेश
झमाझम बारिश होते ही लौटी बाजार में रौनक
सिलवानी। विगत एक सप्ताह में नगर सहित क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश ने किसानों, व्यापारियों के साथ ही आम लोगों को भी बड़ी राहत दी है। आषाढ़ माह में बारिश का क्रम थमने से बाजारों में चहल पहल खत्म हो गयी थी। व्यापारियों को व्यापार की चिंता थी तो किसान खरीफ फसलों को लेकर निराश होने लगे थे। इसी बीच मौसम ने करवट बदली तो सावन शुरू होते ही बारिश का क्रम चल निकला जो रूकरूक कर अब भी जारी रहा। बारिश के चलते हाट बाजार में किसानों की आवाजाही से रौनक बनी रही। किसानों ने कीटनाशक दवाईयों की खरीददारी की तो बारिश से बचने के लिये छाते भी खरीदे। बारिश होने के बाद रासायनिक दवाईयों के विके्रताओं को बड़ी राहत मिली है। बारिश होते ही उनका व्यवसाय तेजी से चल निकला है।