बरेली हिन्दू उत्सव समिति द्वारा रामलीला मैदान में बन रहे भव्य श्री राम मंदिर के शिखर का कार्य शुरू
बरेली । अयोध्या में श्री राम मंदिर के निर्माण का भूमि पूजन 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था। उसी दिन बरेली हिन्दू उत्सव समिति द्वारा नगर के बीचोबीच रामलीला प्रांगण में श्रीराम मंदिर का भूमि पूजन विद्वान ब्राह्मणों द्वारा किया गया था। जन सहयोग से अभी तक मन्दिर दो मंजिला पहुच गया, कोरोना लॉक डाउन के चलते बन्द पड़े काम ने एक बार फिर गति पकड़ ली और महाराष्ट्र से आये हुए कारीगरों द्वारा भव्य गर्भ गृह ओर गुम्बद शिखर निर्माण की पूजन कर शुरू किया गया। इस मंदिर निर्माण से जहां बरेली नगर की जनता को एक भव्य श्री राम दरबार के दर्शन होंगे तो नगर के मध्य होने से एक धार्मिक वातावरण बना रहेगा । नगर के प्रबुद्ध जनों ने श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोग किया है आगे भी हिन्दू उत्सव समिति मन्दिर निर्माण में सहयोग की अपेक्षा करती है । मन्दिर का शिखर ( गुम्बद ) 31 फिट ऊंची बनेगी साथ ही गर्भ गृह में श्री राम दरबार की स्थापना होगी। बरेली हिन्दू उत्सव समिति इस मंदिर निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बचनबद्ध है।