मध्य प्रदेश

पूर्व कमिश्नर बी.के. बाथम अल्प समय के लिए रुके, बरेली में हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष और पत्रकारों से की मुलाकात


बरेली । जवलपुर से लौटते समय कुछ समय के लिए बरेली रामलीला मैदान में रुके पूर्व कमिश्नर बी. के. बाथम ने क्षेत्र की सामाजिक संस्था हिन्दू उत्सव समिति से ली गतिविधियों की जानकारी, साथ ही गौशाला बनाने पर बधाई दी। मप्र शासन के पूर्व कमिश्नर श्री बाथम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान क्षेत्र की चल रही गतिविधियों से रूबरू हुए साथ ही शासन की कई योजनाओं के बारे में बताया । साथ ही पत्रकारों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली। चर्चा के दौरान अपने कलेक्टर रहते हुए के संस्मरण सुनाए। बी. के. बाथम रिटायर होने के बाद से सामाजिक कार्यो में सक्रिय भूमिका निभा रहे है। और अभी जल भूमि अधिकार मिशन के माध्यम से प्रदेश में सेवाएं दे रहे है। रामलीला मैदान कार्यालय में श्री बाथम और उनके साथियों ने चाय नास्ता किया । इस अवसर पर हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष दुर्गा धाकड़, क्षेत्रीय पत्रकार संघ अध्यक्ष संजय शर्मा, बरिष्ट पत्रकार यशवंत सराठे, सन्तोष मालवीय, महेश वर्मा, दिनेश बबेले, राजीव तारण, मयंक वर्मा, अरशद मसूद, पवन सिलावट, लीला साहू , देव किरार, मधुर राय आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button