धार्मिक
कन्याओं के पैर पूजकर लिया आशीर्वाद
सिलवानी। गणेशोत्सव के समापन पर शिवाजी ग्रुप द्वारा रविवार को देवी स्वरूप कन्याओं के पैर पूजकर उनको भोजन कराया। भोजन के बाद कन्याओं को माहूर लगाकर पैर पूजे गए तथा प्रसादी लेकर आशीर्वाद लिया गया। नगर में विराजित की गई गणेश प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद से लगातार कन्या भोज का आयोजन नगर के विभिन्न हिस्सों में किया जा रहा है। इस दौरान, दिनेश चौरसिया, अनिल राजोरिया, महेन्द्र यादव, गजेंद्र गुप्ता, डॉ देवेन्द्र चौधरी, धर्मेद्र रघुवंशी, राजा सोनी, रिंकू श्रीवास्तव, हरिओम विश्वकर्मा, नितिन चौरसिया, दीपेश साहू, तरुण शर्मा, रमेश चौरसिया, सुधीर साहू, श्रेयांश, प्रियांश, अंकित, आदि मौजूद रहे।