जीजा भगा ले गया अपनी सारेजन को, साला हुआ बिना पत्नी का
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। कहते हैं कि इश्क़ अंधा होता है यह जब चढता है तो कुछ नहीं दिखता । ऐसी ही एक अजब गजब कहानी देखने को मिली मोहनगढ़ थाना के ग्राम बहादुरपुरा की है, जहां यह कहानी रिश्तो को तार-तार करती है। ग्राम बहादुरपुरा में निवासी चंद्रभान तनय घंसु ने मोहनगढ़ थाना में आज से करीब 20 दिन पहले शिकायत की थी कि हमारा जीजा विनोद रैकवार निवासी अचर्रा मेरी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया, मेरी पत्नी जब अपने नंदोई के साथ भागी तो साथ में ₹13000 और बैंक की पासबुक भी ले गई । सोचने वाली बात यह है कि दोनों प्यार में इतने अंधे हो गए थे कि उन्होंने अपने रिश्तो के बारे में ओर बाल बच्चों के बारे में नहीं सोचा। जहां भाई के तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं वहीं बहन के एक बेटी और एक बेटा है अब भाई बहन अपने बच्चों को लेकर बंधा चौकी मोहनगढ़ थाना और टीकमगढ़ एसपी को आवेदन दे चुके हैं कि उन दोनों का शीघ्र पता लगाया जाए मगर प्रशासन ने आज तक इन भाई बहन की एक ना सुनी ।