वन विभाग द्वारा छापा मार कर 44,800 की इमारती सागौन जब्त की
सिलवानी। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर तलैया मोहल्ला निवासी अनीस पुत्र हबीव शा के घर में अवैध रूप से सागौन ईमारती का संग्रहण कर चिरान किया जा रहा था। मुखबिर की तस्दीक के लिए वन मण्डलाधिकारी सामान्य रायसेन अजय पाण्डेय एवं उप वन मण्डलाधिकारी सामान्य सिलवानी पीके रजक के निर्देशन में रेंजर रविन्द्र पाटीदार एवं वन परिक्षेत्र पश्चिम सिलवानी के वन स्टाफ के द्वारा कस्बा सिलवानी में अनीस पुत्र हवीव खां निवासी तलैया मोहल्ला सिलवानी के घर पर दबिश दी गई। जिसमें अवैध रूप से संग्रहण कर रखे हुये सागौन चिरान 40 नग, जब्त किये गये। मौके से आरोपी अनीस पुत्र हवीव घर में छिपकर भागने में सफल रहा। जब्त वनोंपज लेकर रेंज कम्पाउण्ड सिलवानी लेकर आये जब्त की गई वनोंपज की नाप की गई जिसमें सागौन चिरान नग 40 का घन मीटर 0.896 पाया गया । जिसका बाजार मूल्य लगभग 44,800 रूपया आंका गया। आरोपी अनीस पुत्र हवीव शा एवं अन्य के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जांच कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
