मध्य प्रदेश
चंद्रशेखर आजाद जयंती मनाई गई।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमारियापान। आजाद चौक उमरिया पान में चंद्रशेखर आजाद स्मारक में आजाद जयंती के अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ नागरिकों व युवा जनों ने देश के महान सपूत के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान किया । महान राष्ट्र भक्त से राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा लेने का संकल्प लिया आजाद जी की मूर्ति पर तिलक वंदन कर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर याद किया।
इस अवसर पर पंडित ललित गौतम, मथुरा प्रसाद झारिया, सीताराम सिगौर, लक्ष्मीकांत सोनी, आशीष पटेल संदीप सोनी, मोटू सेन, अंकित झारिया, रघुवंश सोनी, रजनीकांत झारिया, निलेश चौरसिया, मिंटू राजपूत, कुलदीप तिवारी, अनिल नामदेव, गया पटेल, मनोज सोनी, चन्दू चौरसिया आदि समस्त व्यापारी गण उपस्थित रहे।