न्यू बस स्टैंड उमरिया पान में अव्यवस्था का आलम
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरिया पान। न्यू बस स्टैंड उमरिया पान मैं अव्यवस्था से बस ऑपरेटरों की दिन में दिन बढ़ती जा रही समस्या। लेकिन प्रशासन उन पर कोई कार्रवाई नही कर रहा है। न्यू बस स्टैंड में अवैध पार्किंग की जा रही है जैसे कि ऑटो, पिक अप, लोडर अन्य सभी प्रकार के वाहन खड़े किए जा रहे हैं। लेकिन स्थानीय प्रशासन ध्यान नही दे रहा । इस कारण से न्यू बस स्टैंड में बसें खड़ी होने के लिए जगह ही नहीं बचती। जब बस ड्राइवर से बात की गई कि बस स्टैंड पर बस क्यों नहीं खड़ी करते तो उन्होंने बताया कि न्यू बस स्टैंड में बस खड़ी करने के लिए जगह ही नहीं बचती इसलिए हम झंडा चौक मैं बस खड़ी कर रहे हैं। इस कारण से उमरिया पान के नागरिकों को जाम की स्थिति से गुजर ना पर रहा है। इसी समस्या से निजात पाने के लिए प्रशासन ने अस्थाई बस स्टैंड का निर्माण कराया था जिससे ग्रामीणों को इस जाम की समस्या से छुटकारा मिले। उमरिया पान थाना प्रभारी गणेश प्रसाद विश्वकर्मा से मांग की है कि न्यू बस स्टैंड मैं हो रही अवैध पार्किंग बंद करा कर वाहन चालको पर चलानी कार्यवाही करते हुए उन्हें सख्त हिदायत दी जाए की बस स्टैंड में अपनी गाड़ी ना खड़ी करें। जिससे बस स्टैंड बस खड़ी हो सके और इस जाम से उमरिया पान के नागरिकों को इस समस्या से निजात मिले।