सीएम हेल्पलाईन में हुई शिकायत तो तमतमा गये साहब
उमरियापान में 54 लाख की नल जल योजना का मामला, 4 वर्ष बाद भी पूरा नहीं कार्य
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरियापान
उमरियापान। समाचार का शीर्षक पढ़कर चौकिये मत। ये पूरी करामत पीएचई विभाग में पदस्थ आला अधिकारियों की है जिन्होंने नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार को लाभ पहुंचाया है और जब इनकी करतूतें सीएम हेल्पलाईन में अवगत कराई कई तो साहब तमतमा गया और कह रहे है कि शिकायत वापस ले लो जल्द काम करावा देंगे। हम बात कर रहे है ढीमरखेड़ा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उमरियापान की जहां पर शासन द्वारा घर-घर पानी पहुंचाने के उद्देश्य से 54 लाख रूपये की योजना 4 वर्ष पूर्व स्वीकृत की गई थी लेकिन उक्त कार्य को आज दिनांक तक पूर्ण नहीं किया गया है।
उल्लेखनीय है कि चार वर्ष बाद भी उक्त कार्य पूर्ण नहीं होने और बिना कार्य के ठेकेदार को उक्त कार्य की संपूर्ण राशि संबंधित अधिकारियों द्वारा जारी कर दी गई थी जिसके बाद पंचायत द्वारा आपत्ति की गई और पीएचई विभाग के अधिकारियों को पत्र क्रमांक-13/2020 के माध्यम से अवगत कराया था कि संबंधित ठेकेदार के द्वारा कार्य करने में हीला हवाली की जा रही है । ऐसी स्थिति में उसका भुगतान नहीं किया जाये। इसके बाद भी पीएचई विभाग के अधिकारियों ने नियमों को ताक पर रखकर ठेकेदार का भुगतान कर दिया। नतीजा सामने है, ठेकेदार द्वारा संबंधित कार्य का पूरा पैसे लेने के बाद भी आज तक उक्त कार्य पूर्ण नहीं किया गया है।
अधिकारियों ने खाई जमकर मलाई
वहीं पीएचई विभाग के अधिकारियों के से परेशान होकर पिछले दिनों सतीश चौरसिया द्वारा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत की गई थी जिस संबंध में जिले के अधिकारियों से उक्त मामले में संपूर्ण जानकारी तलब की गई है। शासन द्वारा इस संबंध में जानकारी मांगे जाने के बाद ही विभागीय अधिकारियों की सांसे फूल रही है और उनके द्वारा लगातार शिकायतकर्ता को शिकायत वापिस लेने के लिये दबाव बनाया जा रहा है। चूंकि विभाग में चर्चा इस बाद की भी सरगर्म है कि उक्त कार्य में जमकर ठेकेदार द्वारा गुणावत्ता को दरकिनार रखकर कार्य किया गया है जिसमें विभागीय अधिकारियों द्वारा जमकर मलाई काटी गई है और भ्रष्टाचार के इस खेल में उनके भी हाथ रंगे हुये है। लिहाजा सीएम हेल्पलाईन में शिकायत के बाद विभागीय अधिकारियों की सांसे फूल रही है।
अधिकारी नहीं उठा रहे फोन
उपरोक्त मामले में जब पीएचई विभाग के एसडीओ विकल्प पटेल के उनके मोबाईल नम्बर-9584588056 में बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।