मध्य प्रदेश
स्वच्छता निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन ग्राम कुंडाली मे किया गया
रिपोर्टर : विपिन रूसिया, बम्होरी।
बम्होरी। शनिवार को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम कुन्डाली विकासखंड सिलवानी नेहरू युवा केंद्र रायसेन युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला युवा अधिकारी योगेश कुमार के निर्देशन में स्वच्छता निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजन ग्राम कुंडाली मे किया गया। इस निबन्ध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागी प्रथम चावली लोधी, द्वितीय सृष्टि आचार्य व स्नेहा यादव तृतीय स्थान पर रहे। प्रथम द्वितीय तृतीय प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक टीकाराम लोधी, हेमंत लोधी, मोनू विश्वकर्मा उपस्थित रहे। इस अवसर पर सुनील विश्वकर्मा द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया तथा यह कार्यक्रम नेशनल यूथ वॉलिंटियर जितेंद्र कुमार लोधी द्वारा संपन्न कराया गया।